खनेटी जाशला सड़क सम्पर्क मार्ग को बहाल करने का कार्य लगातार जारी है। इस मार्ग के बाधित रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही क्षेत्र के लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी इस मार्ग के बाधित रहने से प्रभावित हों रहें हैं। वही रविवार 2:03 के आसपास एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में संभलकर यात्रा करने की अपील की है।