राजाजी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व से सटे डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है, लेकिन इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का कहना है कि दीवार का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।