इस बार का सेब सीजन सोलन मंडी के लिए जबरदस्त कमाई लेकर आया है। एपीएमसी सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक सोलन सब्जी मंडी में 11 लाख 56 हजार पेटियां सेब पहुंच चुकी हैं। इन पेटियों की भारी आवक के चलते मंडी में कारोबार का आंकड़ा सीधा 127 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, परवाणू टर्मिनल मंडी भी पीछे नहीं रही, यहां अब तक 5 लाख 73 हजार पेटियां सेब की दर्ज हुई