महिला के घर पर 22 सितंबर 2025 की रात को जमीला पति मुजफ्फर निवासी विक्रमगढ़ के साथ जमीन से नाम कटवाने की बात को लेकर पति मुजफ्फर और उसकी माता जेरा दोनों निवासी विक्रमगढ़ द्वारा महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिस पर महिला जब महिला द्वारा आलोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, महिला की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।