चिड़ावा क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में स्थित जोहड़ में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर चिड़ावा, पिलानी, झुंझुनू और बगड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मौके पर पहुंची सभी दमकल टीमें मिलकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।