सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में रविवार को छत पर सोए एक युवक के सर में गोली लग गई, इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर से पुलिस ने घायल युवक के सर से सटे देसी पिस्टल को बरामद किया है, इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि युवक गोली चलाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घायल युवक की पहचान मठिया के पान मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद सुभान के र