जीआरपी थाना प्रभारी गोपाल सिंह कनासिया ने रविवार को दोपहर 3:00 बजे करीब मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मई को बीना नागदा पैसेंजर ट्रेन में सोने चांदी के जेवर से भरे एक ट्रॉली बैग को अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्तराखंड निवासी आरोपी कासिम और शान अली को गिरफ्तार किया और आरोपियों के पास से चोरी किया गया माल बरामद किया।