शहर के गुमानपुरा इलाके में सोमवार दोपहर 12 बजे बैंक का ऋण अदा नही करने पर पुलिस की मौजूदगी में बैंक द्वारा मकान की सीज करने की कार्यवाही की गई। न्यू कॉलोनी गुमानपुरा में एच डी बी फाइनेंसस कंपनी द्वारा लोन की किश्ते अदा नहीं करने कारण ऋणी तेजिंदर सिंह भसीन का मकान सीज कर दिया। यह सब कार्रवाई सरफ़ेसी एक्ट के तहत की गई।बैंक द्वारा मकान के बाहर नोटिस चस्पा भी कि