मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांचू बिगहा गांव में अवैध बालू से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक घर में घुस गया। जिसमें एक महिला के मौत हो गए। मृतक महिला की पहचान गायत्री देवी के रूप में हुई है। वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाबूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया भेज दिया है।