वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कांगझरी के तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई जिनके शव को शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे तालाब से बाहर निकाल कर वारासिवनी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया. मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामप्रसाद पिता गोंदल उम्र 55 वर्ष निवासी कटंगटोला ग्राम कांगझरी के तालाब में मछली पकड़ रहा था।