महरोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से कुछ ही दूरी मे रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था मे एक दूसरे से लिपटे मिले युवक-युवती के शवो की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है।मृतको मे युवक की पहचान भरत कोल पि.अशोक कोल उम्र 21 वर्ष एवं युवती की पहचान करिश्मा कोल पि.हल्के कोल उम्र19 वर्ष दोनो निवासी ग्राम खेरवा ग्राम पंचायत टिकुरी के रूप मे होना बताया जा रहा है।