छपिया थाना क्षेत्र के लोहगजरी गांव मे धान के खेत में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मंगलवार 12 बजे SO ने बताया शव 35 वर्षीय रविन्द्र कुमार पटेल पुत्र रामेश्वर प्रसाद का है, जो बिहार के चम्पारण जिले के बानु छापर का निवासी था। शव के पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड से पहचान हुई, जिसकी पुष्टि पत्नी रानी देवी ने भी की। रविन्द्र 16 अगस्त को मजदूरी के लिए गोंडा आया था।