भिवानी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। भिवानी में बुधवार रात को एक दुकान में छत के रास्ते घुसकर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दुकान मालिक ने घटना की शिकायत औद्योगिक थाना पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन चोरों तक पहुंचने के लिए कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।