मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही लक्ष्मी उर्फ नटवा गिरी पिता परमेश्वर उम्र 27 वर्ष ग्राम केरता को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने समरसिबल पम्प चोरी करना स्वीकार कर ग्राम पम्पापुर से एक और समरसिबल पम्प चोरी को अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी का 2 नग समरसिबल पम्प जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।