बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एक नीम का पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया। कुरौली के पास हुई इस घटना में बुधवार रात की तेज बारिश के कारण पेड़ जड़ से उखड़ गया। सौभाग्य से उस समय सड़क पर कम यातायात होने से कोई हादसा नहीं हुआ।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।