सब-रजिस्टार कार्यालय बैरिया में फर्जी व कूटरचित खतौनी के जरिए जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने क्रेता-विक्रेता, गवाहों समेत कुल सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जानकारी दी कि इस प्रकरण की दो माह से क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा जांच चल रही थी।