पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भिनगा मे बीते शनिवार बताया की डिंगुराजोत से चौकीदार ने सूचना दी की, राजकुमार दूबे की पत्नी अर्चना दूबे ने अपने सौतेले बेटे को चिमटे से मारकर और बेलन से पीट कर हत्या कर दी।8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हुई है।अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,उसके कब्जे से बेलन और चिमटा भी बरामद हुआ है।संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है