शनिवार सुबह 7 बजे तक स्यानाचट्टी में झील का जलस्तर काफी कम हो गया था, जलमग्न हुए पुल और भवन अपने पहले जैसी स्वरूप में आ गए। गत शुक्रवार शाम तक रेस्क्यू टीमों को झील के मुहाने खोलने में काफी सफलता मिली थी, इसके बाद स्यानाचट्टी में बनी विशाल झील का जलस्तर लगातार घटने लगा था।, झील का जलस्तर कम होने के बाद जिला प्रशासन,स लोगों ने राहत की सांस ली।