पट्टी गांव निबासी युवक हरिगोपाल कश्यप की हरियाणा प्रान्त के हिसार में पानी की टँकी की सफाई के दौरान सन्दिग्ध मौत हो गयी थी जिसका शव लेकर पत्नी पूनम और गांव का ही युवक आशीष शनिबार सुबह गांव आए थे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर सड़क रखकर जाम लगाया था इससे पुलिस ने केस दर्ज किया है।