जसूर -जवाली मार्ग पर स्थित गारन में अपने मामा के घर आये भांजे सक्षम चौधरी को आबारा कुत्ते ने काट लिया. जिसका सिविल अस्पताल नूरपुर में इलाज चल रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे मिली जानकारी अनुसार तलाड़ा का 13 वर्षीय सक्षम चौधरी पुत्र अशोक कुमार गारन में अपने मामा के घर आया था. जिसे एक आबारा कुत्ते ने कई जगहों पर काट डाला.