हजारीबाग में झामुमो कार्यालय में गुरुवार दोपहर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि झारखंड ने कम समय में दो जननायकों को खोया है—पहले ढिशोम गुरु शिबू सोरेन और अब रामदास सोरेन। दोनों नेताओं की मौत को अपूरणीय क्षति बताते हुए कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।