मंगलवार को शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार बरसात के कारण यमुना में लकडीयां बह कर आ रही हैं। जिसे पकड़ने के लिए लोग यमुना किनारे इकट्ठा हो जाते हैं। बेलगढ़ गांव के दो युवक भी जब लकडीयां पकड़ने के लिए गए तो वह पानी में बह गए। जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लगा है।प्रशासन और परिवार के लोग तलाश कर रहे हैं। जिनका नाम सुफियान व सालिक है।