डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के,नरहरपुर कल्याणपुर बैंती गांव के रहने वाले,मृतक के परिजनों ने क्षेत्रीय डॉक्टर पर गलत, इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।जिससे उनके परिजन की मौत हो गई है।जिसकी शिकायत डलमऊ थाने में की गई है।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई,कोतवाली नगर के पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने,डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बयान दिया है।और कार्रवाई की मांग की।