थाना बाराद्वार पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हितेश साहू पिता स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी डेरागढ़ थाना बाराद्वार ने 29 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका रियलमी 12 प्रो एसजी मोबाइल फोन (कीमत 26,999 रुपये) चोरी हो गया है।