पताही के बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से अंनत चतुर्दशी के अवसर पर तेरस तिथि को अरेराज सोमेश्वर महादेव को जलाभिषेक को लेकर सोमवार को संगम घाट से 10 हजार से अधिक कांवरियों द्वारा देर शाम 7 बजे तक जलबोझी किया गया । कांवरियों के बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारे से भक्तिमय हो गया है।