कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-जयनगर मुख्य मार्ग के पांडेडीह में बीती रात एक ट्रक द्वारा पोल टक्कर मारने और पोल में लगे तार के मवेशी पर गिर जाने से एक गाय की मौत हो गयी है। घटना को लेकर गौ पालक लखन साव ने मंगलवार 9 बजे बताया कि सोमवार को वे किसी काम से बाहर गए हुए थे।