बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर में रविवार सुबह समय लगभग 10:00 बजे डेढ़ वर्षीय आदित्य पर बंदर ने हमला कर दिया। बच्चा घर में दूध पी रहा था, तभी बोतल गिरने पर वह उसे उठाने लगा। इसी दौरान बंदर ने उस पर झपट्टा मार दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।