बूदी में आयोजित हुआ गरबा नृत्य,सैकड़ो दर्शक रातभर डटे रहे पाटी :- भगवान गणेश की 9 दिन तक भक्ति भाव से आराधना की जाती है। 9 वें दिन नम आंखों से उसको विदा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही हैं। गांवों में लोग गणेश पंडाल के साथ साथ नृत्य के लिए पंडाल बनाते हैं। पूजा अर्चना के बाद नाच गाना कर मनोरंजन करते हैं।