सदर थाना इलाके में स्थित सेशन कोर्ट बनीपार्क गेट नंबर 3 से 25 अगस्त को चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए वाहन चोर प्रथम सिंह भाटी को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी जांच कर रही है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से हेड कांस्टेबल हरिनारायण व कांस्टेबल मैनेजर खान और सियाराम की अहम भूमिका रही।