जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र की एक कच्ची सड़क ग्रामीणों के साथ विद्यर्थियों के लिए प्रतिदिन मुसीबत बनी हुई है। जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी जन समस्या बन चुकी है।क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार शाम 4:00 बजे बताया, जोबट विधानसभा के उप चुनावके दौरान जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री राजवर्धनि सिंह और अन्य नेताओं ने बोखझाड़ से मोटाउमर तक पक्की सड़क बनाने का कहा था।