खेजड़ली गांव में विश्व प्रसिद्ध शहीदी मेले का आयोजन धूमधाम से हुआ।मंगलवार शाम 4बजे मिली जानकारी कि इस अवसर पर क्षेत्र के रामड़ावास कला,नांदिया प्रभावती,बावड़ी,खेड़ी सालवा सहित अनेक गांवों से बिश्नोई समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया।मेले में बिश्नोई समाज के लाखों श्रद्धालु गुरु जंभेश्वर भगवान के दर्शन और शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित की।