क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बरसात से जहां आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं असिंचित क्षेत्रों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है। खेतों में पड़े पानी से किसानों के चेहरे खिल उठे।गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी कि लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे ग्रामीण भी इस मेघराजा की मेहरबानी से प्रसन्न दिखाई दिए।