दरअसल थाना तिलहर पुलिस ने मारपीट से संबंधित मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गणेशपुर गांव के रहने वाले शिवम सिंह, सतीश सिंह और अतुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने 27 अगस्त को तहरीर देकर गणेशपुर गांव के रहने वाले 11 लोगों पर मारपीट से संबंधित एक मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा।