आमला में 22 अगस्त कों 8 बजे करीब आमला नागपुर और नागपुर आमला मेमू एक्सप्रेस ट्रेन कों नान इंटरलाकिंग के चलते यहरेलवे विभाग ने ट्रेन रद्द कर दिया गया है।रेल यात्रियों कों परेशानी का समाना करना पड़ गया है.आमला के रेलवे अधिकारी ने बताया कि नागपुर खंड से मुलताई स्टेशन पास रेलवे विभाग के तीसरी लाइन कार्य हेतु ट्रेनों का परिचलन प्रभावित हुआ है.रेल यात्री हुए परेशान।