रामगढ़ थाना क्षेत्र के विदामनचक में बीते 28 अप्रैल 2025 को सरकारी नाली गली के विवाद को लेकर मार-पीट हो गई थी। जिस मामले में पीड़ित परमहंस चौबे द्वारा रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। मामले में रामगढ़ थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह करीब वाराणसी से एक अभियुक्त धनंजय चौबे पिता विजेंद्र चौबे ग्राम विदामनचक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।