टोंक कोतवाली थाना अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मोती बाग रोड अब्दुल रहमान की गली निवासी युवक हमजा पुत्र शब्बीर ने थाना में उपस्थित होकर अपने पिता शब्बीर के साथ की गई मारपीट व ₹50000 लूटने के मामले में रिपोर्ट दी है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता के साथ अश्मीर, मोहसिन, मुनव्वर मारपीट कर रुपए लूट ले गए।