ग्राम छछूंदरा में उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी ने चौपाल आयोजित कर शुक्रवार रात्रि करीब 8 बजे तक ग्रामीणों की समस्याए सुनी।ग्रामीणों ने एक दर्जन से ज्यादा परिवाद पेश कर मांग की।संबधित अधिकारियों ने समाधान करने का भरोसा दिलाया।साथ ही ग्रामीणों ने चरागाह भूमि व सिवायचक भूमि पर से तत्काल अतिक्रमण हटवाने की मांग की।