ग्राम पंचायत सारंडी स्थित धान खरीदी केंद्र में हुई लापरवाही ने शासन को एक करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा दिया है।नियमों के अनुसार फरवरी के अंत तक धान का उठाव कर लिया जाना चाहिए था।लेकिन ट्रांसपोर्टर राइस मिलर और केंद्र प्रभारी के लापरवाही से करीब 12000 धान की बोरी खुले में पड़े पड़े बारिश से भीग कर पूरी तरह से खराब हो चुका है।