रविवार दोपहर करीब 2:00 गजरौला चौपला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया है की मारपीट व अन्य कई धारा में फरार चल रहे दो वारंटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। इसमें वारंटी जितेंद्र वर्मा पुत्र चरण सिंह मोहल्ला बसंत विहार, जबर सिंह पुत्र बंदा सिंह निवासी गांव रहदरा है। इन दोनों का संबंधित धारा में चालान भी कर दिया है।