इंगोरिया में बलेड़ी, दौलतपुर, खरसोद खुर्द, बनबनी एवं गुणावद ग्राम पंचायत को सांसद निधि से आवंटित टैंकरों का वितरण किया गया। गर्मी एवं जलसंकट की परिस्थितियों में इन टैंकरों से ग्रामवासियों को समय पर पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह पहल ग्रामीण जनजीवन को सुविधा प्रदान करने और विकास के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।