बुधवार सुबह 7 बजे के बिभागीय आंकड़ों अनुसान पौंग डैम का जलस्तर 1393.13 फ़ीट पहुंच चुका है. वहीं भिन्न -भिन्न नदियों, खड्डो व नालों के माध्यम से 192766 क्यूसिक दर्ज किया गया. तो वहीं 83120 क्यूसिक नोट किया गया, वहीं बीबीएमबी प्रशासन भी लगातार छोड़े गए पानी की क्षमता को बढ़ा रहा है.