बनारी के सबरिया डेरा के लोगों को मूलमुला के एक फार्म हाउस का दौरा कराया, जिसमें किसान रोहित साहू ने बताया कि पिछले 7 साल से वह मशरूम की खेती कर रहे हैं, प्रतिदिन 5 हजार का मशरूम बिक्री करता है। मशरूम लगभग 12 दिन अंदर तैयार हो जाता है, मशरूम खेती के लिए पहले पैरा पुआल को कीटनाशक दवा ने डुबाकर रखना होता है उसके बाद बेड तैयार कर मशरूम बीज छोड़कर 12 दिन नमी।