मीडिया सैल बागपत द्वारा शुक्रवार को करीब तीन बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन बागपत में नवीन फारेंसिक मोबाइल वैन का पूजन कर शुभारंभ किया। बताया गया कि इस वैन की व्यवस्था बागपत पुलिस को साक्ष्य इक्टठा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में और अधिक सशक्त बनाएगी।