चतरा जिले के गिद्धौर के मारंगी मैदान में आयोजित फाइनल फुटबॉल मैच में मंगलवार के 6 बजे मारंगी तथा खैरा की टीम के खिलाड़ी आपस में भीड़ गए।जिसमे दोनों टीमों से आधा दर्जन खिलाड़ी चोटिल हो गए।आयोजक तथा ग्रामीणों के तत्परता से दोनों टीमों को शांत कराया।शाम हो जाने के कारण प्लेंटी शूट में मारंगी की टीम ने खैरा की टीम को हरा दिया।