अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में 3 युवकों ने मिलकर पति-पत्नी के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले जितेंद्र सांड, हितेश सांडे, रूपेश सांडे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। दरअसल, परसाहीबाना गांव के महिला सुकृता सांडेकर ने बताया कि पड़ोसी जितेंद्र सांडे, हितेश सांडे, रूपेश सांडे ने मिलकर गाली-गलौज की और जान से मारने की।