मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चूहों का आतंक बरकरार है। इंदौर में दो बच्चों की मौत के बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में छतरपुर जिला अस्पताल में मासूम तो बच गए लेकिन रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों को चूहे कतर गए। सिविल सर्जन ने उन्हें पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसके लिए कल से काम शुरू कर दिया जाएगा।