उमरिया आज दिनांक 26 अगस्त समय करीब 5:00 बजे कोतवाली थाने के प्रेस नोट से मिली जानकारी अनुसार जेल बिल्डिंग के पीछे से आरती रैदास पति पवन मिश्रा उम्र 28 वर्ष घर से बिना बताएं कहीं लापता हो गयी है । पति ने आसपास एवं रिश्तेदारों से पता किया लेकिन जब कहीं कोई पता नहीं चला तो पति की सूचना पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक127/25 पर गुमसुदगी की धारा दर्ज की गयी है ।