मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत अर्जुन धाम बोरास नर्मदा तट से, महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा द्वारा हमें जानकारी देते हुए बताया है 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नर्मदा पुरम से गौ माता नया यात्रा निकाली जा रही थी मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की बात कही गई जिसको लेकर गौ माता ने यात्रा स्थगित की है मौसम ठीक होते ही गौ माता न्याय यात्रा की जाएगी ।