हाल ही में बने फ्लाईओवर ब्रिज में जहा फुकरो की स्टंटबाजी,रील बाजी और डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।जिसके बाद pwd मंत्री राकेश सिंह ने जनता से अपील की थी की फ्लाईओवर स्टंटबाजी और रील न बनाई जाए।वही मंत्री जी की अपील दरकिनार कर एक व्यक्ति फ्लाईओवर में निस्तार करने लगा।जिसका वीडियो मंगलवार शाम 5 बजे से वायरल हो रहा है।