श्री योग वेदांत सेवा समिति, जरियागढ़ द्वारा पांच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 21 सितम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई थी। इसके बाद लगातार 72 घंटे तक अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसका समापन 25 सितम्बर को यज्ञ-हवन एवं पूर्णाहुति के साथ किया गया। इस दौरान चार दिनों तक भंडारे का भी आयोजन किया गया।